18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला, स्पेसX के कैप्सूल की हुई सफल लैंडिंग
भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्षयात्रियों की पृथ्वी पर 18 दिनों बाद सुरक्षित वापसी हो गई है और स्पेसX का कैप्सूल कैलिफोर्निया (अमेरिका) के तट पर सभी को लेकर उतरा है। गौरतलब है, शुभांशु इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) जाने वाले पहले भारतीय हैं और उन्होंने स्पेस में सबसे लंबे समय तक किसी भारतीय के रहने का रिकॉर्ड बनाया।