18 वर्षीय फुटबॉलर प्रिया की गलत सर्जरी के चलते पैर गंवाने के बाद चेन्नई में हुई मौत

फिज़िकल एजुकेशन की 18-वर्षीय छात्रा व फुटबॉलर आर. प्रिया का पेरियार नगर सरकारी अस्पताल (चेन्नई) में कथित लापरवाही के बाद मल्टी-ऑर्गन फेलियर के कारण निधन हो गया। लिगामेंट में चोट के बाद प्रिया की सर्जरी हुई थी जिसे बाद में राजीव गांधी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पहले की गलत सर्जरी के कारण उसका दाहिना पैर काटना पड़ा।

Load More