18,000 किलो के रॉकेट का मलबा गिरने को लेकर नासा ने की चीन की आलोचना

चीन के 18,000 किलोग्राम के रॉकेट का मलबा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरने के बाद नासा ने कहा, "साफ है कि चीन अपने अंतरिक्ष मलबे की ज़िम्मेदारी उठाने के मानकों को पूरा करने में विफल हो रहा है।" नासा के मुताबिक, देशों को अंतरिक्ष से लौटने वाली चीज़ों से पृथ्वी पर लोगों-संपत्तियों के जोखिमों को कम करना चाहिए।

Load More