1857 की क्रांति को हवा देने के जुर्म में बहादुर शाह ज़फर-II पर अंग्रेज़ों ने चलाया था केस

भारत के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर-II के खिलाफ अंग्रेज़ों ने मुकदमा चलाया था। ज़फर पर आरोप था कि उन्होंने अंग्रेज़ों के खिलाफ 1857 में उठी क्रांति की चिंगारी को हवा दी थी। इसके बाद ज़फर को बंदी बनाकर रंगून (म्यामांर) ले जाया गया जहां 1862 में उनकी मौत हो गई थी। वह उर्दू के प्रसिद्ध शायर भी थे।

Load More