19 राज्यों में 2 दिन के लिए भारी से बहुत अत्यधिक बारिश की चेतावनी, सूची जारी
मौसम विभाग ने 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 27 और 28 मई के लिए भारी से बहुत अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। बकौल विभाग, इस अवधि में कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, गुजरात, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश होगी।