1947 में आज ही के दिन रेडियो पर 'भारत के बंटवारे' का हुआ था एलान
3 जून 1947 को ब्रिटिश राज में भारत के अंतिम वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने रेडियो पर भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का एलान किया था। इस घटना को '3 जून योजना' या 'माउंटबेटन योजना' के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा था, "मैंने भारतीय नेताओं संग चर्चा के बाद यह प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार को दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है।"