1999 में हाईजैक हुए भारतीय विमान में सवार था रॉ अफसर, मास्टरमाइंड को थी इसकी जानकारी: खबर

1999 में हाईजैक हुए भारतीय विमान IC-814 में भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अधिकारी शशिभूषण सिंह भी सवार थे। NEWS-18 के मुताबिक, विमान अपहरण कांड के मास्टरमाइंड मुल्ला उमर को इसकी जानकारी थी और उसने जानबूझकर उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया था। शशिभूषण उस समय नेपाल में भारतीय दूतावास में फर्स्ट सेक्रेट्री के रूप में तैनात थे।

Load More