2.5% तक चढ़ा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर, ₹70 पर आया था IPO अब ₹120 पर पहुंचा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार को कारोबार के दौरान 2.5% से अधिक की तेज़ी देखी गई और यह ₹122.10 के इंट्र-़डे हाई पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर ₹120.75 पर कारोबार कर रहा था। 2024 में कंपनी ₹70/शेयर पर आईपीओ लेकर आई थी और 2025 में इसके शेयर में 5.03% की गिरावट आई है।