2 टुकड़ों में बंटेगा पारस डिफेंस का स्टॉक, इस साल 62% चढ़े हैं कंपनी के शेयर

डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ ने अपने शेयरों को 2 टुकड़ों में बांटने की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है। कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है जिसमें कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹5-5 फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। गौरतलब है, इस साल अबतक इसके शेयर में 62% की तेज़ी आई है।

Load More