2 दिनों में दिल्ली में दस्तक दे सकता है मॉनसून, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत में मॉनसून आ सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मॉनसून 22 जून तक पहुंच सकता है, जो आमतौर पर 30 जून को आता है। आईएमडी की विस्तारित पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, 20-25 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।