2 महीनों में 24 कैरेट का सोना ₹85,000/10 ग्राम के नीचे आ सकता है: ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस क्वांट म्यूचुअल फंड ने जून-2025 की फैक्टशीट में बताया है कि आगामी 2-महीनों में सोना 12-15% तक गिर सकता है। अगर अनुमानित गिरावट होती है तो 24 कैरेट का सोना ₹85,000/10 ग्राम के नीचे आ सकता है। क्वांट के मुताबिक, सोने ने अपनी ऊंचाई को छू लिया है और डॉलर आधारित मूल्य में 12-15% की गिरावट संभव है।