2 वर्षों के बाद महिला टी20I बल्लेबाज़ों की रैकिंग में टॉप 10 में पहुंची शेफाली वर्मा
आईसीसी ने महिला टी20I बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गौरलतब है, शेफाली 2 वर्षों के बाद दोबारा टॉप 10 में पहुंची हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी हैं जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: हेली मैथ्यूज़ और स्मृति मांधना हैं।