20 किलो सोना और ₹1.1 करोड़ कैश का घोटाला कर फरार हुआ तेलंगाना में SBI का कैशियर
आदिलाबाद (तेलंगाना) में एसबीआई की चेनूर ब्रांच का कैशियर नरिगे रविंदर 20 किलोग्राम सोना और ₹1.1 करोड़ कैश का घोटाला कर भाग गया है। पुलिस के अनुसार, कैशियर ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के नाम पर अकाउंट खोले और ग्राहकों का पैसा व सोना उसमें ट्रांसफर किए। 2 बच्चों का पिता कैशियर ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में लाखों रुपए हार चुका है।