20 जुलाई को 26 वर्षीय EY कर्मचारी एना की मौत से तुरंत पहले क्या हुआ था?

'अत्यधिक काम के दबाव' के कारण जान गंवाने वाली ईवाई की कर्मी एना पेरायिल (26) ने 20 जुलाई को मौत से दो घंटे पहले अपनी दोस्त से बात की थी। एना के पिता ने कहा कि उसने रात करीब 10 बजे मां को वीडियो कॉल किया था। उन्होंने बताया, "वह...खाना लेने नीचे गई थी...फिर सीढ़ियां चढ़ते वक्त बेसुध हो गई।"

Load More