20 साल बाद बारबाडोस में फिर से देखा गया दुनिया का सबसे छोटा सांप
बारबाडोस में 20 साल बाद दुनिया के सबसे छोटे सांप 'बारबाडोस थ्रेडस्नेक' को फिर से देखा गया है। यह सांप 10 सेंटीमीटर तक लंबा हो सकता है और यह स्पेगेटी के एक धागे जितना पतला होता है। गौरतलब है, बारबाडोस थ्रेडस्नेक को पहली बार 1889 में देखा गया था और तब से इसे कुछ ही बार देखा गया है।