20 सेकेंड में धड़कते दिल के घावों को भर सकता है नया 'बायो-ग्लू'

चीनी वैज्ञानिकों ने नया 'बायो-ग्लू' हाइड्रोजेल बनाया है जो 20-30 सेकेंड में धड़कते दिल की क्षतिग्रस्त धमनियों से रक्तस्राव रोक सकता है। पानी, जिलेटिन, प्रोटीन मिश्रण और अन्य रसायनों से मिलकर बना यह गैर-विषैला हाइड्रोजेल पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आते ही ठोस हो जाता है। इसका परीक्षण सुअर के गर्दन की धमनी और खरगोश के लीवर पर हुआ है।

Load More