200% तक बढ़ा NTPC ग्रीन एनर्जी का मुनाफा, आज शेयर में आई 4% की तेज़ी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹80.95 करोड़ से करीब 200% बढ़कर ₹233.21 करोड़ हो गया है। इस बीच कंपनी के शेयर में भी तेज़ी देखी गई और बुधवार को कारोबार के दौरान यह शेयर 4% तक चढ़कर ₹107.30 पर पहुंच गया।