2023 में सबसे कम प्रदूषित हवा वाले भारत के 10 शहरों की सूची हुई जारी
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम द्वारा 131 नॉन-अटेनमेंट शहरों में किए गए वायु प्रदूषण के विश्लेषण के मुताबिक, 2023 में असम के सिलचर में सबसे कम वायु प्रदूषण दर्ज हुआ। इसके बाद शिवसागर (असम), अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), ऋषिकेश, वाराणसी, कलबुर्गी (कर्नाटक), भिलाई (छत्तीसगढ़), कोरबा (छत्तीसगढ़), दावणगेर (कर्नाटक) और श्रीनगर का स्थान रहा। वहीं, 2023 में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली रहा।