2024 में ₹9000 करोड़ व जून 2025 तक 4900 KG नशीले पदार्थों को किया गया नष्ट: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 'कमिश्नरेट दिवस' के अवसर पर किंग्ज़वे कैंप मैदान में नई पुलिस लाइन में औपचारिक परेड का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा, "नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस ने 2024 में ₹9,000 करोड़ से अधिक जबकि जून 2025 तक 4,900 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।"

Load More