2027 के अंत तक 40% से अधिक AI प्रोजेक्ट हो सकते हैं बंद: रिपोर्ट

शोध फर्म गार्टनर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक 40% से अधिक एजेंटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोजेक्ट बंद हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कई कंपनियां एजेंटिक एआई की असली लागत और तकनीकी मुश्किलों को सही से नहीं समझ पा रही हैं। गार्टनर ने कहा है कि हज़ारों एआई कंपनियों में से केवल 130 ही असली और भरोसेमंद हैं।

Load More