22 साल की उम्र में वज़न घटाने के कारण मुझे TB हो गया था: कुशा कपिला

ऐक्ट्रेस-इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने बॉडी इमेज इश्यू पर बात कर बताया है कि 22 साल की उम्र में वज़न घटाने के लिए वह कम कैलोरी वाली डाइट लेती थीं और इम्युनिटी कमज़ोर होने से उन्हें टीबी हो गया। उन्होंने कहा, "मेरा वज़न घट रहा था और मुझे अच्छा लग रहा था...बॉडी इमेज इश्यू ऐसे आपके दिमाग से खेलते हैं।"

Load More