22,000 झटकों के बाद स्पैनिश द्वीप पर 50 वर्षों में पहली बार फटा ज्वालामुखी

स्पैनिश द्वीप ला पाल्मा पर रविवार को एक ज्वालामुखी के फटने से आसमान में धुएं व राख के गुब्बारे नज़र आए। कंब्रे विएजा नामक इस ज्वालामुखी श्रृंखला में आखिरी बार 1971 में बड़ा विस्फोट हुआ था लेकिन इस हफ्ते वहां 22,000 से अधिक झटके महसूस किए गए। विस्फोट से पहले अधिकारियों ने आस-पास के लोगों को निकाल लिया था।

Load More