24 घंटे आप पर नज़र रखते हैं ये ऐप्स

रिसर्च फर्म Apteco के मुताबिक, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, यूट्यूब, अलेक्सा, अमेज़न और लिंक्डइन जैसे ऐप यूज़र्स के नाम, नंबर, एड्रेस समेत कई सारी जानकारियों को कलेक्ट करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप्स यूज़र के लोकेशन डेटा, यूज़र कंटेंट, फाइनेंशियल व पेमेंट इन्फॉर्मेशन, ब्राउज़िंग और सर्च हिस्ट्री के साथ शॉपिंग रिकॉर्ड का डेटा भी स्टोर करते हैं।

Load More