24 या 22 नहीं, 14 कैरेट गोल्ड के पीछे भाग रही युवा पीढ़ी; क्या है इसकी वजह?
भारत में युवा पीढ़ी 24 या 22 की जगह 14 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी को तरजीह दे रही है। Candere के डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन कहते हैं कि आज के युवा ज्वेलरी को एक सेल्फ-एक्सप्रेशन मानते हैं। कल्याणरमन के मुताबिक, 14 कैरेट गोल्ड में मज़बूती, खूबसूरती और किफायत तीनों का बैलेंस है और यह रोज़ पहनने के लिए एकदम सही है।