25 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी 'धड़कन'

ऐक्टर सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार व ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी स्टारर 'धड़कन' करीब 25 साल बाद 23 मई को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी। 'धड़कन' 11 अगस्त 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और उस समय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में शर्मिला टैगोर, महिमा चौधरी, परमीत सेठी और किरण कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Load More