250 ग्राम आलू चोरी होने पर शख्स ने बुला ली पुलिस, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शराबी मज़दूर ने 250 ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें उसने पुलिस को बताया कि वह आलू छीलकर काम पर गया था और लौटने पर उसे आलू गायब मिले। पुलिस ने मज़दूर से पूछा, "नशा करते हो?" जिसपर उसने कहा, "हां, थोड़ा-बहुत करते हैं।"