वेटिकन ने एक बयान में कहा है कि पोप फ्रैंसिस की अंत्येष्टि शनिवार (26 अप्रैल) को सुबह 10 बजे (08:00 GMT) सेंट पीटर्स बेसिलिका में होगी। स्ट्रोक और हार्ट फेल्यर के कारण सोमवार को पोप का निधन हुआ था। वेटिकन द्वारा पब्लिश किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखा है कि मौत से पहले पोप कोमा में चले गए थे।