26 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू और DSP बन गई MP की 'सुपर मॉम'

मैहर (एमपी) की रहने वालीं वर्षा पटेल ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग-2024 की परीक्षा में DSP का पद हासिल किया है। मीडिया में उन्हें 'सुपर मॉम' कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने सिज़ेरियन डिलीवरी के बाद अपनी 26 दिन की बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू दिया था और महिला वर्ग में प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है।

Load More