269 रनों की पारी खेलने के बाद माता-पिता के वॉइस नोट्स सुनकर भावुक हो गए शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल एजबैस्टन टेस्ट में 269-रनों की पारी खेलने के बाद माता-पिता के वॉइस नोट्स सुनकर भावुक हो गए। शुभमन के पिता ने वॉइस नोट में कहा, "बेटा आज तेरी बैटिंग देखकर बहुत मज़ा आया।" बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वॉइस नोट सुनने के बाद शुभमन कहते हैं, "मेरे लिए यह संदेश बहुत मायने रखता है।"