27 मई को IPO लेकर आ रही है यह पावर कंपनी, टाटा पावर व L&T हैं इस कंपनी के क्लाइंट

यूपीएस सिस्टम्स, लीथियम-आयन बैटरी व हाईब्रिड इन्वर्टर सिस्टम समेत कई प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इसका आईपीओ 27 मई को निवेश के लिए खुलेगा और निवेशक 29 मई तक पैसे लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड ₹95-₹105 तय किया गया है। गौरतलब है कि टाटा पावर, एलऐंडटी व बजाज फाइनेंस इसके क्लाइंट्स हैं।

Load More