28 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में खुलेंगे एथर एनर्जी समेत 5 कंपनियों के IPO
28-अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी समेत 5 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। नए शुरू हो रहे सप्ताह में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू नहीं है और ना ही कोई कंपनी लिस्ट होगी। एथर एनर्जी के अलावा आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज, अरुणया ऑर्गेनिक्स, केनरिक इंडस्ट्रीज़ और वैगन्स लर्निंग का आईपीओ खुलेगा।