28 गुना सब्सक्राइब हुआ ओसवाल पंप्स का IPO, निवेशकों ने लगाई ₹27,621 करोड़ की बोली

ओसवाल पंप्स के आईपीओ को निवेशकों से 28.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 1.58 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने करीब 44.98 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। इसमें सबसे ज़्यादा रुची क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने दिखाई जिन्होंने 64.62 गुना आवेदन किया। रिटेल निवेशकों की ओर से 3.72 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। इस आईपीओ में कुल ₹27,621.94 करोड़ की बोलियां लगाई गईं।

Load More