28 जुलाई तक नया फॉर्म जमा नहीं करने पर EPFO ​​पेंशन बंद होने का दावा है फर्ज़ी: PIB

पीआईबी ने 'X' पर बताया है कि एक समाचार लेख में 28 जुलाई तक नया फॉर्म जमा नहीं करने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पेंशन बंद होने का किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पीआईबी के अनुसार, ईपीएफओ द्वारा कोई नया ईपीएफओ फॉर्म जारी नहीं किया गया है और सटीक जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।

Load More