28 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में कौन से IPO मार्केट में आने वाले है?

28 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 13 आईपीओ (5 मेनबोर्ड, 8 एसएमई) शेयर बाज़ार में दस्तक देने वाले हैं। इनमें सबसे बड़ा आईपीओ एनएसडीएल का होगा जिसमें प्रमोटर्स ₹4,011 करोड़ के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा अगले हफ्ते लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, आदित्य इन्फोटेक, श्री लोटस डेवलपर्स, एम-ऐंड-बी इंजीनियरिंग, रेपोनो व उमिया मोबाइल जैसी कई कंपनियों के आईपीओ आएंगे।

Load More