286 लड़कियों को ब्लैकमेल कर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे शख्स ने बनवाए सेक्स वीडियो
एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने खुद को फेसस यूट्यूबर बताकर 20 देशों की 286 लड़कियों को ब्लैकमेल करते हुए उनसे सेक्स वीडियो बनवाने वाले पाकिस्तानी मूल के 29-वर्षीय शख्स को 17-साल जेल की सज़ा सुनाई है। वह पीड़िताओं को उनके अश्लील संदेशों-तस्वीरों से ब्लैकमेल करता था और अश्लील कंटेंट लाइव स्ट्रीम करता था। दो-तिहाई पीड़िताओं की उम्र 16-वर्ष से कम है।