29,000 किमी/घंटे की रफ्तार से आया चीनी रॉकेट का मलबा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरा

29,000 किमी/घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़े चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट का मलबा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरा है। चाइना मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग के ऑफिस ने कहा कि रॉकेट का अधिकतर मलबा वायुमंडल में ही जल गया। यह पृथ्वी पर गिरने वाला अंतरिक्ष के मलबे के सबसे बड़े टुकड़ों में से एक है।

Load More