3 दिन से लगातार टूट रहा सुज़लॉन का शेयर, एक्सपर्ट्स ने दी सावधानी बरतने की चेतावनी

एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुज़लॉन एनर्जी का शेयर गुरुवार को 1.12% गिरकर ₹56.33 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले तीन कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स ने ₹52-54 का सपोर्ट प्राइस व ₹59-60 का रेज़िस्टेंस की ओर इशारा करते हुए कहा है कि शेयर का टेक्निकल सेटअप फिलहाल उत्साहजनक नहीं दिख रहा है।

Load More