3% तक चढ़े स्विगी और ज़ोमैटो के शेयर, मॉनसून से पहले यह प्रमुख बदलाव बताया गया कारण

मॉनसून सीज़न से पहले फूड डिलीवरी कंपनियों द्वारा मेंबरशिप बेनेफिट्स कम करने के बाद 16 मई को स्विगी और ज़ोमैटो के शेयरों में 3% तक की बढ़ोतरी हुई। गौरतलब है, दोनों कंपनियों ने फूड डिलीवरी पर 'रेन सरचार्ज' लागू किया है जिसे 'स्विगी वन' मेंबरशिप और 'ज़ोमैटो गोल्ड' मेंबरशिप लेने वाले लोगों को भी चुकाना होगा।

Load More