3 एक्सपर्ट्स आज इन 8 शेयरों को खरीदने की दे रहे हैं सलाह

सुमित बगाड़िया, गणेश डोंगरे और शिजू कुथुपालक्कल ने वेल्सन कॉर्प, ऑथम इनवेस्टमेंट, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स, पंजाब नैशनल बैंक, डॉ. रेड्डी लैब, अनंत राज, यूनियन बैंक और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। पीएनबी के शेयर ₹100 के सपोर्ट से उछले हैं, वेल्सन कॉर्प के शेयर भी लगातार ऊपर बढ़ रहे हैं। कल्पतरु के शेयर का वॉल्यूम बढ़ा है।

Load More