3 दलित लड़कों को कर्नाटक में खंभे से बांधकर पीटा गया; अपमान के बाद एक ने खाया ज़हर
कर्नाटक में 3 दलित लड़कों को खंभे से बांधकर रस्सियों, चप्पलों और डंडों से पीटा गया है। घटना 28 मई की है लेकिन वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया। बकौल पुलिस, लड़कों पर उच्च जाति की लड़की को अश्लील मेसेज भेजने का आरोप था और घटना के बाद एक लड़के ने ज़हर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।