3 बड़े ब्रोकिंग फर्म्स के शेयर टिप्स, आज इन 8 शेयरों की कर सकते हैं खरीदारी

चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया ने दो शेयर, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और प्रभुदास लिलाधर के शिजू कूथुप्पलक्कल ने तीन-तीन शेयर गुरुवार को खरीदने के लिए चुने हैं। इनमें जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, बिरलासॉफ्ट लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड, स्विगी लिमिटेड और गुजरात स्टेट फर्टिलाइज़र्स ऐंड केमिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।

Load More