3 हफ्ते में 163% चढ़े तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशन्स के शेयर, लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट
तमिलनाडु टेलीकम्युनिकेशन्स के शेयरों में शुक्रवार को लगातार 8वें कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा। बीएसई के डेटा के अनुसार, इनके शेयर पिछले 3 हफ्तों में ₹9.94 से करीब 163% तक उछलकर ₹26.11 पर पहुंच गए हैं। इसकी कीमत में पिछले 5 साल में 1,375% का इज़ाफा हुआ है। कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण करीब ₹119 करोड़ का है।