30% तक रिटर्न दे सकता है यह IPO, ₹160 पर पहुंचा GMP; मिला 64 गुना सब्सक्रिप्शन
एंथम बायोसाइंसेज़ के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ को 5.96 करोड़ शेयरों के बदले 381.4 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। बकौल रिपोर्ट, आईपीओ ग्रे मार्केट में ₹160/शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था यानी कंपनी के शेयर करीब 30% अधिक रिटर्न के साथ ₹730/शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं।