30+ वर्षों से नदी को तैरकर पार कर बच्चों को पढ़ाने गांव के स्कूल जा रहा है केरल का यह शिक्षक

मल्लपुरम (केरल) में गणित पढ़ाने वाले अब्दुल मलिक नामक शिक्षक 1994 से रोज़ाना तैरकर नदी पार कर गांव के एक स्कूल में पढ़ाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक सड़क के 12 किलोमीटर के सफर से बचने के लिए अपनी किताबों, कपड़ों और टिफिन को पॉलीथिन में पैक कर टायर के ट्यूब के सहारे नदी को पार करते हैं।

Load More