30 जुलाई को कमाई का मौका देंगे निफ्टी और बैंक निफ्टी? एक्सपर्ट से जानें
शेयर बाज़ार मंगलवार को तेज़ी के साथ बंद हुआ और इस तेज़ी के कारण निवेशकों ने ₹1.15 लाख करोड़ से अधिक कमाए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैंक निफ्टी में 55,800-55,700 का सपोर्ट ज़ोन अहम होगा और अगर यह स्तर बचा रहा तो शॉर्ट-टर्म पॉज़िटिव सेंटीमेंट बना रहेगा। वहीं, निफ्टी 24,800 के ऊपर टिका रहा तो यह 25,000-25,200 तक जा सकता है।