30 जुलाई से खुल रहा यह IPO, शाहरुख व अमिताभ समेत कई बड़े सितारों का है दांव

श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी लिमिटेड का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य 5.28 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के ज़रिए ₹792 करोड़ जुटाना है। कंपनी के आईपीओ में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, एकता कपूर, जितेंद्र, टाइगर, जैकी श्रॉफ, शैलेश लोढ़ा, मनोज वाजपेयी और अन्य हस्तियां शामिल हैं।

Load More