30 साल छोटी अभिनेत्रियों के साथ कमल हासन ने दिया किसिंग व रोमांटिक सीन, हो रही आलोचना

फिल्म 'ठग लाइफ' के ट्रेलर में अभिनेत्री अभिरामी (42) के साथ कमल हासन (70) के किसिंग सीन और अभिनेत्री त्रिशा (42) के साथ रोमांटिक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। एक यूज़र ने लिखा, "जब तक यह मुद्दा उठाया न जाए, तब तक एक बूढ़े आदमी का जवान महिला के साथ रोमांस करना सही लगेगा।"

Load More