300 असलहे, 20 बोरे कारतूस, यूपी पुलिस की रेड में हकीम के घर मिला हथियारों का ज़खीरा

लखनऊ के मलिहाबाद में एक हकीम के घर से पुलिस ने छापेमारी कर 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, हकीम के घर से 312 व 315 बोर के असलहों के साथ डीबीबीएल रायफल और पिस्टल बरामद हुईं। पुलिस ने हकीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Load More