31 मार्च को जनता के लिए खुले रहेंगे सभी एजेंसी बैंक: आरबीआई
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एजेंसी बैंकों को 31 मार्च को सरकारी ट्रांज़ैक्शन जारी रखने के लिए खुला रहने का निर्देश दिया है। दरअसल, 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन होगा इसलिए आरबीआई ने यह निर्देश दिया है। गौरतलब है कि 31 मार्च को सभी बैंक ईद-उल-फितर के मौके पर बंद रहने वाले थे।