32 साल पहले किडनैप बच्चा फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के ज़रिए अपने माता-पिता से मिला

चीनी पुलिस ने फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के ज़रिए 32 साल पहले किडनैप हुए शख्स को उसके बायोलॉजिकल माता-पिता से मिलवाया है। दरअसल, शख्स जब दो साल का था तब उसका अपहरण कर एक निसंतान दंपति को बेच दिया गया था। शख्स के बचपन की तस्वीरों को उम्र के हिसाब से डेवलप कर शख्स के चेहरे से मिलान किया गया।

Load More